आरटीओ में 51 घंटे की जगह आठ घंटे में ले रहे ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट

0
137

आरटीआई के तहत संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) से जानकारी मांगी गई है कि एक लर्निंग व एक परमानेंट डीएल बनाने से पहले लिए जाने वाले वाहन टेस्ट में कितना समय लगता है।
आरटीआई लगाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता कर्मवीर आजाद ने व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है कि आरटीओ से रोजाना लगभग 575 लर्निंग एवं परमानेंट डीएल महज आठ घंटे (एक दिन) में कैसे बन जाते हैं।

जबकि लर्निंग व परमानेंट डीएल डीएल के वाहन टेस्ट में क्रमश: तीन मिनट और 10 मिनट लगना चाहिए। इस हिसाब से 575 लाइसेंस बनने में करीब 51 घंटे लगने चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि आरटीओ वाहन टेस्ट लिए बिना ही डीएल बना रहा है। इसकी आड़ में दलालों की दुकानें चल रही हैं।
एक दलाल बिना टेस्ट के परमानेंट डीएल के लिए 1200 रुपये और लर्निंग डीएल की 500 घूस दे रहा है और इसका दोगुना आवेदकों से वसूल रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता ने अमर उजाला को बताया कि यदि आवेदक दलाल के जरिये डीएल बनवाने न जाएं या फिर ऊपर से सिफारिश न लगवाएं तो वह टेस्ट के दौरान फेल हो जाते हैं।
वाहन चलाने के टेस्ट में फेल होने पर दोबारा टेस्ट फीस भरनी पड़ती और दौड़ अलग से लगानी पड़ती है। सामाजिक कार्यकर्ता की आरटीआई से संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में अफसरों व दलालों में हड़कंप मचा है।
ऐसे की टेस्ट समय की गणना
एक लर्निंग डीएल के टेस्ट में लगता समय 3 मिनट
375 लर्निग डीएल में कुल लगेगा समय 1125 मिनट
कुल समय 18 लगभग घंटे
एक परमानेंट डीएल के टेस्ट में लगता समय 10 मिनट
200 परमानेंट डीएल टेस्ट में लगा कुल समय 2000 मिनट
कुल समय 33 लगभग घंटे
लर्निंग-परमानेंट डीएल बनाने को को कुल समय : 51 घंटे

Comments

comments

share it...