इंदौर : तीन पिल्लों को बोरे में डालकर सड़क पर घसीटा, एक की मौत

0
57

इंदौर में अपने आवास के पास घूम रहे तीन आवारा पिल्लों को बोरे में डालने और उन्हें कुछ दूरी तक घसीटने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी शख्स की इस क्रूरतापूर्ण हरकत से एक पिल्ले की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि 19 मार्च को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पशु अधिकार कार्यकर्ता प्रियांशु जैन ने लसुदिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान सुयश ठाकुर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि ठाकुर ने कथित तौर पर तीन पिल्लों को एक बोरी में डाल दिया, उन्हें दूर तक घसीटा और ज्ञानशिला चौक पर फेंक दिया, जहां उनमें से एक मृत पाया गया, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि तीसरा लापता है।

Comments

comments

share it...