इलाहाबाद विश्वविद्यालय का कर्मचारी कोरोना संक्रमित, आईपीएस की बिल्डिंग सील

0
113

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) में तैनात एक कर्मचारी रविवार को कोरोना संक्रमित निकल आया। देर रात सूचना मिलने पर विज्ञान संकाय स्थित आईपीएस की बिल्डिंग को दो दिनों के लिए सील कर दिया। बिल्डिंग सील किए जाने के बाद वहां सोमवार एवं मंगलवार को सैनिटाइजेशन कराया जाएगा।

इविवि में 31 जुलाई तक शिक्षकों को घर से ही काम करने के निर्देश दिए गए है, जबकि कर्मचारियों को भी जरूरत के हिसाब से ही बुलाया जा रहा है। जो कर्मचारी विश्वविद्यालय नहीं आ रहे हैं, उन्हें भी घर से काम करना पड़ रहा है। विज्ञान संकाय स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में भी यही स्थिति है। हालांकि यहां नियमित रूप से आ रहा एक कर्मचारी रविवार को कोरोना पॉजिटिव निकल आया।
देर रात इसकी सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय के अफसरों में हड़कंप मच गया। आईपीएस की बिल्डिंग सोमवार और मंगलवार के लिए सील कर दी गई है। आईपीएस की डायरेक्टर प्रो. नीलम यादव ने बताया कि उन्हें इस बारे में सूचना मिली है। बिल्डिंग में दो दिनों तक सैनिटाइजेशन कराया जाएगा।

Comments

comments

share it...