इस्कॉन मंदिर के एक करोड़ रुपये हड़पने के आरोपी की मौत,

0
172

वृंदावन के इस्कॉन मंदिर के पीआर डायरेक्टर (पब्लिक रिलेशन निदेशक) रहे सौरभ त्रिविक्रम दास की अहमदाबाद में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वृंदावन पुलिस ने सौरभ की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही गुजरात पुलिस वृंदावन आकर जांच करेगी। सौरभ पर गलत तरीके से रसीदें काटकर इस्कॉन के भक्तों से करीब एक करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है। एक वर्ष पूर्व सौरभ के खिलाफ कोतवाली वृंदावन में फर्जीवाड़े और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

सौरभ त्रिविक्रम दास ने वर्ष 2017 में इस्कॉन मंदिर के पीआर का पद संभाला था। वह मंदिर प्रबंधन पर विश्वास जमाता चला गया। वर्ष 2021 में पीआर डायरेक्टर  पद संभाल लिया और इस्कॉन मंदिर की छपी रसीद अपने कब्जे में लीं। आरोप है कि सौरभ ने दानदाताओं की रकम को अपने व्यक्तिगत अकाउंट में एकत्रित करना शुरू कर दिया। 

Comments

comments

share it...