एसी कोच में भी पसीने से तरबतर हो रहे यात्री,

0
35

ट्रेन की एसी बोगी का महंगा टिकट लेकर सफर कर रहे यात्रियों को भी गर्मी, उमस से परेशान होना पड़ रहा है। पुष्पक एक्सप्रेस की थर्ड एसी बोगी बी-3 से लखनऊ पहुंचे राजीव पाठक ने शिकायत दर्ज कराई है कि बोगी में एसी कूलिंग नहीं होने से सफर में वह पसीने से तरबतर रहे। पूरे रूट पर कहीं भी शिकायत की सुनवाई नहीं हुई। ऐसे ही गत दिवस एलटीटी-लखनऊ एक्सप्रेस से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्री मो. इसलाम ने बताया कि एसी कोच के पंखे भी नहीं चल रहे थे। जैसे-तैसे सफर पूरा हुआ। वहीं सोमवार को लखनऊ मेल से लखनऊ जंक्शन पहुंचे यात्री ने बातचीत में बताया कि एसी बोगियों का तापमान अधिक होने की वजह से पूरी रात गर्मी में बितानी पड़ी। तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास था। अटेंडेंट से तापमान कम करने को कहा, लेकिन सुनवाई ही नहीं हुई। अब रेलवे अधिकारी एसी में हेपा फिल्टर लगाने और उनकी मेंटेनेंस करवाने की बात कह रहे हैं।

Comments

comments

share it...