ओमिश्योर किट से होगी ओमिक्रॉन की पहचान,

0
65

ओमिश्योर किट से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पहचान हो सकेगी। आरटीपीसीआर मशीन में लगने वाली इस किट से कोरोना जांच भी हो सकेगी। तीन से चार घंटे के अंदर इसकी रिपोर्ट भी आ जाएगी। इस स्वेदशी किट को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर ) की ओर से मंजूरी भी मिल गई है। यह किट इसी माह रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) को मिल जाएगी। इससे जांच और आसान हो जाएगी।जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग को यह जानकारी नहीं मिल पा रही है कि आखिर कौन सा वैरिएंट संक्रमण फैला रहा है। कई बार जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भी भेजे गए, लेकिन रिपोर्ट नहीं आ सकी। ऐसे में यह स्वदेशी किट नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का पता लगाने में मददगार होगी।आरएमआरसी के सीनियर वैज्ञानिक डॉ अशोक पांडेय ने बताया कि इस किट को अमेरिका आधारित कंपनी थर्मो फिशर ने डिजाइन और विकसित किया है। इसका निर्माण टाटा ने किया है। इस किट को आईसीएमआर की ओर से मंजूरी भी मिल गई है। इससे पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की मदद ली जा रही थी। अब ओमिश्योर की मदद से ओमिक्रॉन वैरिएंट का तुरंत पता लगाया जा सकेगा।  

Comments

comments

share it...