करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले, पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों पर छापे

0
113

सीबीआई ने करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले के सिलसिले में मंगलवार को पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे। जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। बता दें कि कोयला घोटाले को लेकर इससे पहले भी सीबीआई और ईडी छापेमारी कर चुकी है। 

इससे पहले, सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी के रिश्तेदारों से पूछताछ की है। जांच एजेंसी ने शुक्रवार को अभिषेक की साली मेनका गंभीर के पति अंकुश अरोड़ा को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। सीबीआई ने मेनका के ससुर पवन अरोड़ा को भी पूछताछ के लिए बुलाया था।

जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान मेनका ने अधिकारियों को बताया कि उनके पति और ससुर किसी बैंक के लेनदेन के बारे में नहीं जानते हैं। मेनका ने दावा किया, मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता है। इससे पहले घोटाले के मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला के करीबियों के घरों और दफ्तरों की तलाशी ली गई थी।

Comments

comments

share it...