कानपुर में तेज धमाका

0
90

कानपुर में बाबूपुरवा बगाही भट्ठा में रिहायशी इलाके के बीच हुए विस्फोट की ताकत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि एक घर की पक्की बाउंड्री वाल तक गिर गई। वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और आसपास खड़े लोगों के कान सुन्न हो गए।

घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक बिल्डिंग अपराधियों को पनाह देने के लिए मशहूर रही है। ऐसे में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रची गई साजिश की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

इस बिल्डिंग में 150 कमरे हैं। इन कमरों को कोई भी आसानी से कम दाम पर किराये पर ले सकता है। पुलिस यहां रहने वाले लोगों का सत्यापन करे तो कुछ सफलता मिल सकती है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट छोटे-मोटे पटाखे का नहीं था।

अगर यही धमाका किसी बंद जगह होता तो मकान धराशाई हो जाता। खुली जगह पर हुए धमाके के बाद भी एक मकान की बाउंड्री वॉल गिर गई। चार लोग घायल हो गए।

पुलिस सुतली वाला बम बता रही है लेकिन ये बात किसी को हजम नहीं हो रही। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि धमाके के आधे घंटे बाद तक वहां बारूद की गंध आती रही।

Comments

comments

share it...