कानपुर समेत यूपी के कई शहरों में झमाझम बारिश,

0
80

उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत आसपास के शहरों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को सुबह से कानपुर समेत चित्रकूट, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, हमीरपुर, कन्नौज आदि शहरों में झमाझम बारिश हुई। लगातार बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। कानपुर में शनिवार सुबह से 30 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के डॉ. एसएन सुनील पांडे ने बताया कि कानपुर समेत आसपास के शहरों में दो-तीन दिनों तक तेज बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। कानपुर में लगातार बारिश की वजह से सुबह 11 बजे तक तापमान 10 डिग्री लुढ़क कर 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह से रात के समय लगातार 25 पर बना रहने वाला पारा पांच डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया।

Comments

comments

share it...