कोरोना का प्रकोप: लखनऊ में नहीं होगी पीएम मोदी की रैली,

0
108

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजधानी के रमा बाई आंबेडकर मैदान में 9 जनवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली स्थगित की गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बृहस्पतिवार को नोएडा में प्रस्तावित कार्यक्रम भी रद्द हो गया है। सपा ने भी अपनी रक्ष यात्रा तो कांग्रेस ने सभी रैलियां रद्द कर दीं हैं। 

 वहीं, संक्रमण के खतरों के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने मंथन शुरू कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि चुनावों की तारीख के एलान के साथ निर्वाचन आयोग बड़ी चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक लगा सकाता है। इसी तरह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या, गोंडा, बस्ती का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। अब यहां सात से नौ जनवरी के बीच समाजवादी विजय रथयात्रा नहीं निकाली जाएगी। हालांकि अखिलेश बिना लाव-लश्कर गोंडा व अयोध्या में जा सकते हैं। मोदी की लखनऊ के प्रस्तावित रैली को लेकर भाजपा के सूत्रों के बताया कि प्रदेश में बढ़ते संक्रमण और राजधानी में 7-8 जनवरी को मौसम खराब रहने की पूर्वानुमान के चलते इसे स्थगित करने का निर्णय किया है। चुनाव घोषणा के करीब प्रस्तावित इस रैली को लेकर पार्टी ने काफी तैयारी कर रखी थी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से ढाई हजार और कुल दस लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य था। वहीं माना जा रहा है कि नोएडा में एक हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज होने के कारण योगी का कार्यक्रम रद्द हुआ है। 

Comments

comments

share it...