क्या लखनऊ में चलेगी गुंडा गर्दी ? जानिए मुनाल संस्था की परेशानी

0
223

मुनाल संस्था जो की एक ऐसी सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था है जो की कई सालो से उत्तरप्रदेश लखनऊ में सामाजिक कार्य करते आ रही है आज उसी संस्था को समाज के लोगों ने ही क्षति पहुचने की कोशिस  की है और मुनाल संस्था को उत्तराखंड भाग जाने की धमकी भी दे डाली !
पढ़ें पूरा मामला :- मुनाल संस्था के बगल में पोराणिक मन्दिर है जहाँ उसमे रहने वाले अवेघ लोगो में कोशल सिहं चोहान के परिवार व अन्य सदस्यो द्वारा मन्दिर मे गलत तरीके से कब्ज़ा किया जा रहा है वहा एक आम रास्ता जो की मुनाल संस्था की ओर से मन्दिर जाने वाले मार्ग पर फाटक लगा कर जबरन बंद किया जा रहा है जिसकी लिखित रिपोट भी थाने में की जा चुकी है फिर भी सामने वाले पक्ष पे कोई फर्क नहीं पड़ता

3278c156-1973-43e0-89f8-3f1e87a9c00f

सामने वाले पक्ष ने तो “इतना भी कह दिया की तुम उत्तराखंड के रहने वाले हो तुम्हारे उत्तराखंड को तो हमने अलग करा दिया है अब तुम्हारी बारी है” तब से मुनाल संस्था जो की एक परिवार है सहमा सा रहता है कई बार संस्था ने 100 नम्बर पर फोन कर के पुलिस बुला कर काम रोकने की भी कोशिश  की मगर कोई फर्क नहीं पड़ा पुलिस के आते ही काम रुक गया । फिर पुलिस समझा के जैसे ही वहा से निकली तो काम फिर से शुरु कर दिया गया | और मंदिर के सामने वाले रस्ते पे गेट लगवा कर रास्ता बंद कर दिया गया ।

7718293a-36f8-4f92-896c-d8be2062f69e

 

पुलिस का डर नही काम रोकने के बाद भी जारी

पुलिस ने दोनो पक्षो को थाने में बुलाया कोशल सिहं चोहान के परिवार व अन्य सदस्य थाने पहुचे वहॉ पर वो अपने कागज प्रमाणित नही कर पाये जो पुलिस ने भी स्वीकारा,इस बीच पुलिस ने काम तो बंद करवा दिया मगर कोशल सिहं चोहान के परिवार का रवईया देख कर मुनाल संस्था सदमे में रह रहा है

मुनाल संस्था के संस्थापक विक्रम बिष्ट का कहना है कि मैं समाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाहर रहता हूँ घर मे मेरी बेटी व पत्नी अकेली रहती है जिनकी फिक्र मुझसे हमेशा लगी रहती है मेरे परिवार के लोगों में हमेशा  डर बना है वो सदमे में रहते है साथ ही विक्रम बिष्ट का कहना है कि जब उन लोग में पुलिस का डर नही है और हमें फिर भी धमकाया जा रहा है तो हम कहा जाये हम आम नागरिक हैं हमारे पारिवार को सुरक्षा की आवश्यकता है !
मुनाल 26/15 वजीर हसन रोड चोकी सुल्तान गंज,थाना हजरतगंज

Comments

comments

share it...