खतरे के निशान से 56 सेमी ऊपर बह रही है राप्ती नदी

0
97

गोरखपुर शहर के राप्ती नदी में उफान जारी है। नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे में 29 सेमी बढ़ा है। राप्ती खतरे के निशान से 56 सेमी ऊपर बह रही है। नदी पर बना बैकुंठधाम जलमग्न हो गया है। जिससे शव को वहां तक पहुंचाने में दिक्कत होने लगी है। नदी का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो हालात बेकाबू हो सकते हैं।

शहर से सटे हाबर्ट बंधे पर उत्तरी बहरामपुर से डोमिनगढ़ तक नदी का पानी कई गांवों की सीमा तक पहुंच गया है। राप्ती नदी पर बने बैकुंठ धाम के चारों तरफ पानी है। इससे शव को पहुंचाने में दिक्कत तो है ही, साथ ही लकड़ी ले जाना भी मुश्किल हो गया है। उधर, रोहिन नदी में भी बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है, लेकिन कुआनों और गंडक नदी में पानी थम गया है।

केंद्रीय जल आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को घाघरा नदी अयोध्या में शाम तक 92.890 मीटर पर बह रही थी। नदी का पानी स्थिर है। राप्ती नदी सुबह 75.455 मीटर थी जो शाम को बढ़कर 75.545 पर पहुंच गई। कुआनो नदी का जलस्तर चंद्रदीप घाट पर सुबह 89.200 मीटर था जो शाम को घटकर 89.180 पर आ गया।

Comments

comments

share it...