गोलीबारी और बमबाजी करने वाले दबोचे गए

0
72

लखनऊ। इटौंजा के नीलांश वाटर पार्क से वापस आ रहे कार सवार युवकों पर पांच किलोमीटर तक बाइक सवार बदमाशों के ताबड़तोड़ फायरिंग व बमबाजी करने के मामले में मंगलवार दोपहर तक सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से छह को गुडंबा पुलिस ने तो एक को महानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार दिनदहाड़े हुई इस वारदात का सोमवार को मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेकर कड़ी नाराजगी जताई थी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस कमिश्नर ने छह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की है।
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक, इंजीनियरिंग कॉलेज से टेढ़ी पुलिया के बीच हुई फायरिंग और बमबाजी में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों में अलीगंज विष्णुपुरी निवासी अमन रावत, अलीगंज सेक्टर-ई पानी टंकी के पास का आकाश निगम, मड़ियांव के श्रीनगर कॉलोनी का अभय श्रीवास्तव व आदर्श तिवारी, अलीगंज के फत्तेपुर निवासी पंकज रावत और अलीगंज उस्मानपुर का आदित्य राजपूत शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ गुडंबा थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक स्पोर्ट्स बाइक भी बरामद हुई है। अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में गुडंबा थाना क्षेत्र में हुए फायरिंग की वारदात पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने तत्काल दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया था। इसके बाद देर रात पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने इंस्पेक्टर गुडंबा सतीश चंद्र साहू, सब इंस्पेक्टर सतीश, मारूफ , अलीगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।

Comments

comments

share it...