घरेलू सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़े

0
62

हर रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम के बीच सप्लाई से जुड़ी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में दस दिन बाद ही फिर बदलाव किया है। इसके चलते घरेलू सिलेंडर की बिक्री कीमत में 25 रुपया की बढ़ोत्तरी कर जोर का झटका दिया है।

हालांकि 19 किग्रा भार के व्यवसायिक सिलेंडर की बिक्री दर में 4.50 की कमी भी की है। फरवरी माह में तीसरी बार हुए रेट रिवीजन के बाद राजधानी लखनऊ में गुरुवार से बदली बिक्री दर लागू कर दी गई।

अब बिना सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2किलो) 807 की जगह 832 में और पांच किलो वाला छोटू सिलेंडर (घरेलू) 297.50 की जगह 306.50 में मिलेगा।

जबकि 19 किलो वाला कामर्शियल गैस सिलेंडर कमी के बाद अब 1607.50 की जगह 1603 रुपये में मिलेगा।

वहीं, बता दें कि लखनऊ में पेट्रोल का दाम प्रति लीटर 89.13 रुपये व डीजल का दाम 81.70 रुपये है।

Comments

comments

share it...