चंदौसी में व्यापारी से लूट का खुलासा

0
112

पुलिस ने चंदौसी में रिफाइंड और थोक व्यापारी से लूट का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि रविवार को एचोड़ा कंबोह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में पांच इनामी बदमाश घायल हो गए। इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। पकड़े गए बदमाशों ने ही चंदौसी में व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से 90 हजार की नकदी, कार, बाइक, तमंचे बरामद हुए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह ने बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को 50 हजार रुपये प्रोत्साहन पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र देने का निर्णय लिया है।  

रविवार को एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि 22 दिसंबर 2021 को चंदौसी के मोहल्ला गोपाल में रिफाइंड और तेल के थोक व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने पांच लाख रुपये की लूट की थी। तभी से आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। जनपद की पुलिस और सर्विलांस टीमें बदमाशों के पीछे थी। रविवार को थाना एचोडा कंबोह पुलिस को लूट व चोरी करने वाले बदमाशों की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस का जोया से इकौंदा मार्ग पर बदमाशों से आमना-सामना हो गया। पुलिस को देखकर बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया और कार में सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस की फायरिंग में बाइक सवार दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम दीपक निवासी गांव बैटला, हैप्पी निवासी सादत सराय सिरसी थाना हजरतनगर गढ़ी बताए हैं। फरार कार सवार बदमाशों के पीछे एसओजी और सर्विलांस टीम लग गई। दोनों टीम की सूचना पर चंदौसी पुलिस ने नेहटा चौराहे पर चेकिंग शुरू कर दी। वहां पर भी बदमाशों से पुलिस का आमना-सामना हुआ। पुलिस को देख बदमाशों ने पीछे कार मोड़ने का प्रयास किया। तेजी में मोड़ने पर कार पलट गई। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। फायर चंदौसी कोतवाली में तैनात सिपाही अभिषेक की दायीं टांग में लगी। घायल सिपाही अभिषेक मूल रूप से जनपद बिजनौर के रहने वाले हैं।इसके अलावा पुलिस की फायरिंग में तीनों बदमाश घायल हो गए। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मुकेश, मुनेश निवासी सादस सराय सिरसी थाना हजरतनगर गढ़ी, परवेज निवासी पैगा काशीपुर उत्तराखंड बताए हैं। घायल बदमाशों और सिपाही को सीएचसी में उपचारित कराया गया। बाइक सवार बदमाशों के पास से एक बाइक, दो तमंचे, पांच कारतूस, दो खोखे तमंचों में फंसे हुए बरामद हुए हैं। कार सवार बदमाशों के पास से एक कार, 90 हजार रुपये की नकदी, तीन तमंचे, एक खोखा, कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाशों ने चंदौसी में 22 दिसंबर 2021 को मोहल्ला गोपाल में रिफाइंड एवं तेल थोक व्यापारी के प्रतिष्ठान से पांच लाख रुपये की लूट की वारदात स्वीकारी है। 

Comments

comments

share it...