छह करोड़ ग्रामीण घरों में और पहुंचा नल से जल,

0
92

अगस्त 2019 से अब तक देश के 6 करोड़ और ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचा दिया गया है। इन घरों की कुल संख्या 9.24 करोड़ से अधिक हो गई है। यह काम जल जीवन मिशन के जरिए हुआ। पीएम मोदी ने मंगलवार को जल दिवस पर बताया कि मिशन माताओं-बहनों के जीवन को आसान बनाने वाला साबित हुआ है। उन्होंने लोगों से पानी की एक-एक बूंद बचाने की अपील की।

वहीं केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि सरकार जल संरक्षण को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है ताकि भावी पीढ़ियां पानी की कमी से प्रभावित न हों। 


नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि भारत विश्व में सबसे ज्यादा भूजल दोहन करने वाला देश है। हमारे पूर्वजों द्वारा संरक्षित भूजल को हम आज अंधाधुंध तरीके से निकाल रहे हैं। इसी रफ्तार से दोहन होता रहा, तो अगले 25 साल में पीने के पानी की भयानक कमी हो सकती है।

Comments

comments

share it...