जिनका जनाधार घट गया था, वो ही भाजपा छोड़कर गए -कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

0
66

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। पार्टी के कई बड़े चेहरों ने इस्तीफा दे दिया है। इस बीच पार्टी छोड़कर जाने वालों पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने तंज कसा है। वाराणसी के शिवपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने हाल ही पार्टी छोड़कर गए नेताओं पर निशाना साधा।

कहा कि जो नेता भाजपा छोड़ कर गए हैं, उनका खुद का जनाधार घट गया था। पार्टी इसपर रणनीति बना चुकी थी। इसकी भनक लगने के कारण अवसरवादी नेताओं ने पार्टी से किनारा करने में भलाई समझी।  मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी द्वारा गरीबों के कल्याण के काम से भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।अनिल राजभर ने विश्वास जताया कि पार्टी छोड़ने वाले नेताओं के क्षेत्रों में भाजपा पहले से अधिक वोटों से जीत दर्ज करेगी। मोदी और योगी की डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। आगामी चुनाव में भाजपा 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी।वर्ग विशेष का नाम लेकर पार्टी छोड़ने को बहाना करार देते हुए कहा कि अगर ऐसा वे महसूस कर रहे थे तो उन्हें पहले ही पार्टी छोड़ देनी चाहिए थी। वर्ग विशेष की बात को औचित्यहीन बताते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार अनुपस्थिति के कारण उनके प्रति नाराजगी भी थी। ऐसे लोगों के जाने से पार्टी पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा।  

Comments

comments

share it...