जो काम नहीं कर पाता बदल दो,

0
27

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के बीच में अपनी लोकप्रियता बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के इस्तीफा देने के बाद राजनीति के गलियारे में एक बार फिर यही चर्चा तेज हो गई है। हालांकि रुपाणी को काफी पहले बदला जाना था, लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के वीटो पावर के कारण वह लगातार बचते जा रहे थे। दिलचस्प समय देखिए। आज प्रधानमंत्री ने गुजरात में सरदार धाम का लोकार्पण किया और आज के ही दिन विजय रुपाणी के इस्तीफा देने का एलान हो गया। 

अगले साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होना है और इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में गुजरात फतह का रोड मैप तय हो गया। राज्य को अब नया मुख्यमंत्री मिलेगा। भाजपा के कुछ नेता तो आफ द रिकॉर्ड यहां तक कहते हैं कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं, लेकिन केन्द्रीय स्तर पर चुनौतियों, भविष्य की तैयारियों आदि को देखते हुए इसकी संभावना न के बराबर है। इसी लाइन में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया को भी मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा चल रही है। गुजरात के कई नेताओं के नाम चर्चा में हैं।

Comments

comments

share it...