दिल्ली में 13468 नए मामले, 81 मरीजों की गई जान

0
59

देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। तमाम पाबंदियों के बावजूद महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में हालत बेहद भयावह हो गए हैं। देश में सक्रिय मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़कर 12.64 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और रेमेडिसविर की भारी किल्लत हो गई। डीसीजीआई ने मंगलवार को देश में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात 8.30 बजे राज्य को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वह राज्य में लॉकडाउन से संबंधित कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट की कार्यवाही को 16 अप्रैल से वर्चुअल माध्यम से ही कराने का निर्णय लिया गया है। सरकार ने बताया कि टीका उत्सव के तीसरे दिन देश में अब तक लगाए गए कोविड-19 टीकों की कुल खुराकों की संख्या 10.85 करोड़ को पार कर गई है।

Comments

comments

share it...