देवलीबगड़ और अलकापुरी के ग्रामीणों ने गांव खाली कर बदरीनाथ हाईवे पर बिताया दिन

0
233

नंदप्रयाग के समीप अलकनंदा नदी के किनारे देवलीबगड़ गांव के भोटिया जनजाति के 70 परिवार अनहोनी की आशंका को देखते हुए अपनी जरुरी सामग्री के साथ बदरीनाथ हाईवे पर आ गए। दिनभर हाईवे पर रहने के बाद भूखे-प्यासे ग्रामीण शाम को नदी सामान्य होने के बाद ही अपने घरों को लौटे। 
प्रधान पुष्कर सिंह राणा ने बताया कि रैणी गांव से नदी में बाढ़ आने की सूचना टेलीफोन से साढ़े नौ बजे  मिली। इसके बाद ग्रामीणों को अपने-अपने घरों को छोड़कर हाईवे पर चले जाने के लिए कहा गया। 11 बजे तक अलकापुरी गांव के ग्रामीण भी अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे। लोगों  में अफरातफरी मच गई। चमोली बाजार के निचले क्षेत्र में लोग अपने बच्चों और जरूरी सामान समेट कर अपर बाजार की ओर चले गए।

Comments

comments

share it...