देशभर में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शुरू,

0
167

कोरोना महामारी के चलते पिछले साल मार्च माह से कुछ महीनों के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। उस दौरान लोगों पर घरों से बाहर निकलने के अलावा अन्य तमाम तरह की पाबंदियां थीं। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाले प्लेटफॉर्म टिकट भी बिकना बंद हो गए थे। अब यह सुविधा शुरू तो कर दी गई है, लेकिन इसकी कीमत पहले के मुकाबले तीन गुना हो गई है।बता दें, पहले प्लेटफार्म टिकट की कीमत मात्र 10 रुपये ही थी, लेकिन अब यह 30 रुपये कर दी गई है, जिससे लोगों को परेशानी भी हो सकती है।गौरतलब है कि जब स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ, तब भी कोरोना गाइडलाइन के तहत यात्रियों के अलावा किसी और को स्टेशन परिसर के अंदर जाना सख्त मना था। हालांकि, अब यह अनुमति मिलने के बाद अन्य लोग भी स्टेशन परिसर में प्रवेश तो कर सकेंगे, लेकिन तीन गुना महंगे प्लेटफॉर्म टिकट के साथ। जानकारों का कहना है कि प्लेटफार्म टिकट का दाम इसलिए बढ़ाया गया है ताकि लोग अब भी कम से कम संख्या में ही स्टेशन परिसर के भीतर प्रवेश करें। ऐसा माना जा रहा है कि बढ़े हुए दाम के साथ अब लोग प्लेटफार्म टिकट को खरीदने से परहेज ही करेंगे और स्टेशन परिसर में जरूरी न होने पर अंदर नहीं जाएंगे।

Comments

comments

share it...