नाइट कर्फ्यू में खुला मिला डिपार्टमेंटल स्टोर

0
130

नाईट कर्फ्यू के दौरान गोमतीनगर इलाके में एक डिपार्टमेंटल स्टोर खुला मिला। गोमतीनगर पुलिस ने डिपार्टमेंटल स्टोर के तीन लोगों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया है। गोमतीनगर थाने में तैनात महिला दरोगा वंदना पांडेय शनिवार की रात नाइट कर्फ्यू के चलते गश्त करते हुए विशालखंड-1 पहुंची तो देखा कि रात दस बजे के बाद भी एक डिपार्टमेंट स्टोर खुला है ।  वहां पर लोगों की भीड़ जमा है। पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद लोग इधर-उधर हो लिए। दुकान पर एक महिला सुषमा, राकेश और कुनाल सिंह मौजूद थे। पुलिस ने जब तीनों से नाईट कर्फ्यू के उल्लंघन को लेकर सवाल किए तो वह लोग कोई जवाब नहीं दे सके। इस पर पुलिस ने  डिपार्टमेंटल स्टोर को बंद कराया। इस मामले में महिला दरोगा ने अब तीनों के खिलाफ  गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

शराब पीकर घूमने वाला गिरफ्तार
विभूतिखंड थाने में तैनात दरोगा उदयराज निषाद ने तखवा चौराहे के पास से रविवार रात को गश्त के दौरान शराब पीकर घूम रहे नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उसको रोका तो वह पुलिसकर्मियों से ही बहस करने लगा। इस पर पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ  धारा 269, महामारी अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Comments

comments

share it...