पांच कोविड अस्पतालों में कोरोना से नहीं हुई किसी की मौत,

0
24

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने शासन को कोरोना से हुई मौतों के जो आंकड़े भेजे हैं, उनमें पांच कोविड अस्पतालों में एक भी मरीज की मौत नहीं होने की बात कही गई है, केवल मुजफ्फरनगर मेडिकल कांलेज में 195 लोगों की मौत होने का दावा किया गया है। अस्पताल में जो मरीज भर्ती दिखाए गए, उनकी संख्या भी काफी कम है। इन आंकड़ों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

कोविड की जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर अलका सिंह और डॉ. शमशेर सिंह द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में 3086 मरीज भर्ती हुए, यहां 195 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। भारत आयुर्वेदिक कॉलेज में 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए, कोई मौत नहीं हुई। द्वारिका सिटी में 189 मरीज भर्ती हुए, यहां भी कोई मौत नहीं हुई। डिवाइन हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज भर्ती हुआ, जबकि सस्पेक्टेड 101 मरीज भर्ती हुए, यहां भी कोई मौत नहीं हुई। ईवान हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज भर्ती हुआ, यहां सस्पेक्टेड 147 मरीज भर्ती हुए। सैनी हार्ट केयर में कोरोना पॉजिटिव एक ही मरीज भर्ती हुआ।

Comments

comments

share it...