पाकिस्तानी जवान रेंजर्स वर्दी में तैनात,हवा में चक्कर लगते ड्रोन

0
223

जोधपुर. भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने राजस्थान से सटी बॉर्डर पर मिलिट्री हलचल बढ़ा दी है। पाकिस्तान ने रेंजर्स की वर्दी में सीमा पर आर्मी के जवानों की तैनाती की है। बॉर्डर के पास पाकिस्तान के ड्रोन (यूएवी) मंडराते देखे गए हैं। हालात पर बीएसएफ पूरी नजर रखे हुए है। आर्मी से हर इन्फॉर्मेशन साझा की जा रही है। सीमा से सटे गांवों के लोगों से इलाका खाली करने को लेकर तैयार रहने को कहा गया है। सीमा पार बढ़ी हलचल…

सर्जिकल स्ट्राइक के पश्चात राजस्थान से सटे पाकिस्तानी इलाके में आर्मी की हलचल में तेजी आई है।

बॉर्डर की निगरानी के लिए पाकिस्तान ने रेंजर्स की ड्रेस में जवान तैनात कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: बारामुला के बाद पाकिस्तान ने पंजाब के गुरदासपुर में तोड़ा सीजफायर

अफसरों के मुताबिक, पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों में हलचल बढ़ गई है। वहां पर वाहनों की आवाजाही भी तेज हुई है।
बीएसएफ की तुलना में पाक रेंजर्स की सीमा-चौकियों के बीच की दूरी बहुत ज्यादा है। ऐसे में पाक, बॉर्डर अपनी कैपेसिटी बढ़ा रहा है।
वहीं, सीमा के पास पाक के यूएवी मंडराते देखे गए है। इनकी मदद से पाक भारतीय इलाके में होने वाली एक्टिविटीज पर नजर रखने की कोशिश कर रहा है।
पहले से हाईअलर्ट पर चल रही बीएसएफ सीमापार होने वाली हरेक गतिविधि पर बारीकी से नजर रखे हुए है।
बीएसएफ की तरफ से सीमा पार से मिलने वाली छोटी से छोटी इन्फॉर्मेशन को सेना के साथ साझा किया जा रहा है।
ग्रामीणों को तैयार रहने का ऑर्डर
जैसलमेर में सीमा के पास स्थित रहने वाले ग्रामीणों को कभी भी गांव खाली करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
जैसलमेर के पांच गांवों में पटवारियों ने ग्रामीणों से बच्चों और महिलाओं को पहले सुरक्षित स्थान पर भेजने की तैयारी करने को कहा है, ताकि बाद में किसी प्रकार की भगदड़ से बचा जा सके।

Comments

comments

share it...