पाक को ज़रूरत है फिर से एक बड़े झटके की…पाक सेना ने फिर तोड़ा सीजफायर,किया भारतीय चौकियों पर हमला,!

0
113

पाकिस्तानी सैन्य बलों ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर की अखनूर तहसील में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार बमों एवं भारी मशीनगनों से भारतीय चौकियों एवं असैन्य क्षेत्रों को कल देर रात निशाना बनाया. रक्षा सूत्रों ने कहा कि देर रात 3.3. बजे शुरू होकर सुबह 6 बजे तक चली गोलीबारी में जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. सीमा की सुरक्षा कर रहे भारतीय बलों ने प्रभावशाली तरीके से जवाबी कार्रवाई की

सूत्रों ने कहा, ‘‘अखनूर तहसील के चंब इलाके एवं पल्लनवाला सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर मोर्टार बमों, आरपीजी, भारी मशीन गनों एवं छोटे हथियारों से हमला किया गया.’’ पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी सैन्य बलों ने बादू एवं चानू बस्तियों पर हमला किया.

सरकार से मिला पश्चिमी नौसेना को अलर्ट रहने का आदेश…

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा के पास रह रहे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.’’ उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में रह रहे निवासी अपने मवेशियों एवं घरों की देखरेख के लिए सीमा के पास लौट रहे थे, तभी पाकिस्तानी बलों ने उन्हें भारी हथियारों से निशाना बनाने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से बादू गांव के कुछ मकानों में गोलियां लगीं.

पाकिस्तान ने पिछले चार दिनों में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पांचवीं बार 2004 के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करने के लिए भारतीय सेना द्वारा 29 सितंबर को लक्षित हमले किए जाने के बाद सीमा पार से गोलीबारी बढ़ी है.

जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने कल बताया था कि पाकिस्तान की ओर से कल रात को छोटे हथियारों से नियंत्रण रेखा में जम्मू जिले के पल्लनवाला, चपरियाल और समनाम इलाकों में छोटे हथियारों से गोलीबारी की गयी

Comments

comments

share it...