पानी से भरे गड्ढे में गिरकर दो साल के बच्चे की मौत,

0
76

कासगंज के गांव भैसोरों में शुक्रवार को दो साल का बच्चा पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। जिससे डूबकर कर उसकी मौत हो गई। गमगीन परिजनों ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। बच्चे के माता-पिता ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। बच्चा वहां खेल रहा था, तभी यह हादसा हो गया। 

गांव भैसोंरा स्थित ईंट भट्ठा पर दीपक और उसकी पत्नी आरती मजदूरी करते हैं। भट्ठे पर ईंट पाथने के लिए एक गड्ढे में पानी भरा था। शु्क्रवार की सुबह 6 बजे उनका दो साल का पुत्र सूरज खेलते-खेलते गड्ढे की ओर चला गया और उसमें गिर गया।

कुछ देर बाद जब अन्य बच्चों ने उसे गड्ढे में गिरे देखा तो इसकी जानकारी हुई। परिजन मौके पर पहुंच गए। अन्य लोग भी वहां एकत्रित हो गए। मासूम को गड्ढे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मां का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

मासूम सूरज के माता-पिता पांच माह पूर्व ही जालौन के गांव खरका से ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने के लिए आए हुए थे। पिता दीपक का कहना है कि बच्चों के पोषण के लिए ही वह मजदूरी करने यहां आए। उन्हें नहीं पता था कि इस तरह से उनका पुत्र उनसे बिछड़ जाएगा। 

Comments

comments

share it...