पूर्वांचल में पकड़े गए 8 ‘मुन्ना भाई’,

0
52

प्रदेश भर में रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) शासन और प्रशासन के कड़े पहरे में हुई। परीक्षा के दौरान पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों से एक युवती समेत 8 ‘मुन्ना भाई’ धरे गए।  इनमें जौनपुर में महिला समेत तीन, मऊ-गाजीपुर में दो-दो और आजमगढ़ में एक को दबोचा गया है। आरोपियों में छह बिहार के रहने वाले हैं। सभी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। 

जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि सरायख्वाजा क्षेत्र के सहदेव ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान अर्नव सिंह उर्फ पप्पू सिंह निवासी ईशुपुर, जनपद वैशाली (बिहार)  को एसटीएफ वाराणसी ने पकड़ा।वह महेंद्र यादव निवासी रंजितपुर, थाना लाइन बाजार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। वहीं  जफराबाद थाना क्षेत्र के राम निरंजन इंटर कॉलेज कचगांव के प्रवेश गेट पर राजीव कुमार यादव निवासी ललियारी, जिला गया (बिहार) को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा। वह जितेंद्र पाल गंगवार निवासी पंडरी खात्मा भोजीपुरा, बरेली की जगह परीक्षा देने आया था।

Comments

comments

share it...