प्रयागराज : नशे में धुत कारचालक ने पांच को मारी टक्कर

0
63

कर्नलगंज में नशे में धुत कारचालक ने जमकर तांडव मचाया। कार दौड़ाकर पांच राहगीरों को टक्कर मार दी। इनमें घायल तीन छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। दो घायलों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने आरोपी चालक समेत कार सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस देर रात तक उनसे पूछताछ में जुटी रही।
दारागंज में रहने वाला अमन कुमार (20) पुत्र ध्यानचंद बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसके भाई जीतू ने बताया कि रविवार रात 9.30 बजे के करीब अमन स्कूटी से घर लौट रहा था। अभी वह बक्शी बांध रोड पर पहुंचा था कि तभी सामने से बेहद तेज रफ्तार में वैगनआर कार आती दिखाई दी। वह कुछ कदम ही आगे बढ़ा था कि कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद सामने से जा रहे कई लोगों को चपेट में लेने के बाद उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। वह छिटककर दूर जा गिरा। इसके बाद कार सड़क किनारे बनी पुलिया की दीवार से जा भिड़ी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भागकर पहुंचे तो पांच अलग-अलग लोग जख्मी हाल में पड़े थे। पुलिस को सूचना देने के साथ ही मौके से भागने की कोशिश कर रहे चालक व उसके साथी को लोगों ने पकड़ लिया और फिर जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को किसी तरह भीड़ से छुड़ाया और फिर कार समेत थाने भेज दिया। उधर, अमन समेत तीन घायलों को जार्जटाउन स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें बघाड़ा निवासी आयुष यादव और गोविंदपुर निवासी शशांक त्रिपाठी भी शामिल हैं। दिल्ली से एलएलबी कर रहे शशांक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और उसे आईसीयू में रखा गया है। इंटर की पढ़ाई कर रहे आयुष और अमन के पैर की हड्डी टूट गई है। परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की बात कही है। कर्नलगंज इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। आरोपी चालक व उसके साथी को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

comments

share it...