फिरोजाबाद में मचा घमासान आखिरकार हुआ समाप्त,

0
89

फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी की साजिया हसन होंगी। इसके पूर्व राहुल मिश्रा को लेकर रिटर्निंग ऑफीसर के कक्ष में बुधवार को 11 घंटे तक बहस चलती रही। रात दस बजे रिटर्निंग ऑफीसर ने साजिया हसन के पक्ष में फैसला सुना दिया। इसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।बसपा की ओर से फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र से पहले बबलू कुमार उर्फ गोल्डी राठौर को प्रत्याशी बनाया था। बाद में पूर्व विधायक अजीम भाई की पत्नी साजिया हसन को प्रत्याशी घोषित कर दिया। साजिया ने नामांकन दाखिल कर दिया। घटनाक्रम में गर्मी तक आई जब अंतिम दिन बसपा प्रत्याशी के रूप में राहुल मिश्रा ने भी नामांकन दाखिल किया। इतना ही नहीं पार्टी का बी फार्म राहुल ने जमा कराया था। बसपा प्रत्याशी के रूप में दो-दो बी फार्म जमा होने के बाद यह सवाल खड़ा हो गया कि प्रत्याशी आखिर कौन है।
नामांकन पत्र की जांच के दौरान साजिया हसन की ओर से अधिवक्ता अजय राही, अब्दुल नगीन खान सहित कई अधिवक्ताओं ने पक्ष रखा। वहीं राहुल मिश्रा की ओर से पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता नीरज यादव, रघुराज सिंह यादव ने बहस की। बहस सुनने के बाद एसडीएम सदर मनोज कुमार ने शाम पांच बजे फैसला सुनाने की बात कह दी। शाम पांच बजे दोबारा बहस चली। रात दस बजे रिर्टनिंग ऑफीसर ने अपना फैसला साजिया हसन के पक्ष में सुनाया। बसपा जिलाध्यक्ष चौधरी सालिग सिंह ने कहा बसपा ने साजिया हसन को प्रत्याशी बनाया है।बसपा सुप्रीमो मायावती ने आयोग को पत्र भेज दिया है। इसकी प्रति जिला प्रशासन को भेजी है। जिस तरीके से फर्जी बी फार्म लगाया गया है उसकी जांच करके कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा यह विरोधियों की साजिश है। राहुल मिश्रा के खिलाफ अभियोग दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।

Comments

comments

share it...