बच्चों को मिला बदबूदार खाना

0
55

वाराणसी में मिड-डे-मील (एमडीएम) में बदबूदार चावल और आलू-सोयाबीन की सब्जी परोसे जाने पर शनिवार को प्राथमिक विद्यालय ककरमत्ता के बच्चों ने थाली में परोसा गया खाना कूड़ेदान में फेंक दिया। इस तरह की घटना केवल ककरमत्ता में ही नहीं बल्कि कबीरचौरा में भी हुई है।

एमडीएम में गड़बड़ी मिलने और बच्चों द्वारा खाना फेंकने की जानकारी होने के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बीएसए ने एमडीएम की व्यवस्था देखने वाले एनजीओ को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

शनिवार को मिड डे मील बनाने वाले एनजीओ ने खाना बनवाकर विद्यालय में भिजवा दिया। जब छात्र-छात्राओं ने खाना लिया तो उसमें दुर्गंध आ रही थी। इसके बाद एक-एक कर बच्चों ने इसकी शिकायत की। इसकी जानकारी बीएसए समेत अन्य अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। जब रसोईया ने प्रधानाध्यापक को इसकी सूचना दी तो अन्य शिक्षक भी वहां पहुंच गए।

Comments

comments

share it...