बैग के हैंडिल में छिपाया था सोना

0
73

अमौसी एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार को कस्टम ने तीन तस्करों के पास 52.56 लाख रुपये कीमत का 1038 ग्राम सोना पकड़ा।

तीनों ने सोने को गोल सिलेंडर रॉड के रूप में ढाला था और उसे ट्रॉली बैग के हैंडिल में छिपाया हुआ था।
डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि पकड़े गए तस्करों में दो दुबई से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (आईएक्स-1194) और एक शारजाह से इंडिगो की फ्लाइट (6ई-1412) से आया था।
तीनों के पास अपने ट्रॉली बैग थे। सामान की जांच की गई तो पता चला कि तीनों ने सोने को सिलेंडर रॉड के रूप में ढाला था और ट्रॉली बैग के हैंडिल में छिपाया था। इसके ऊपर लोहे की परत चढ़ा रखी थी। ताकि चुंबक से वह चिपके और शक न हो।

Comments

comments

share it...