मांझी में 1160 करोड़ की लागत से बनेगा नया सड़क पुल

0
225

सांसद मस्त ने बताया कि पिछले दिनों उनकी भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। बैठक में मांझी घाट पर नया सड़क पुल बनाने की मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया कि आरा से बकुल्हा तक नई रेलवे लाइन व महुली के पास रेल पुल के निर्माण पर लगभग 66 हजार रुपये खर्च होंगे।

इस संदर्भ में रेलमंत्री पीयूष गोयल व रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है। रेल मार्ग पर दो ट्रैक बनाए जाएंगे। हालांकि अभी ये तय नहीं हो सका है कि इसमें कितने रेलवे स्टेशन होंगे। इस संदर्भ में जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सोनबरसा में ट्रामा सेंटर अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को शासन की ओर से जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उन्होनें कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते एक साल तक सभी गतिविधियां ठप पड़ी हुई थीं, अब धरातल पर विकास दिखना शुरू हो जाएगा।

Comments

comments

share it...