मालगाड़ी की चपेट में आकर महिला स्वास्थ्य सुपरिटेंडेंट की मौत,

0
116

रेलवे की महिला स्वास्थ्य सुपरिटेंडेंट की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पाकर जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, घटना से नाराज व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही जल्द कस्बे में अंडरपास नहीं बनने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी।

हरिद्वार के देवपुरा निवासी गीता साहू (59) पत्नी मुरली मनोहर लक्सर स्थित रेलवे अस्पताल में स्वास्थ्य सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात हैं। शनिवार दोपहर करीब दो बजे वह ड्यूटी खत्म कर रेलवे फ्लाईओवर के नीचे से लाइन पार कर रही थीं। इस बीच वह लक्सर से मुरादाबाद की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गईं जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी। मौके पर पहुंचे जवानों ने घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दी। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, घटना से गुस्साए व्यापारियों ने हंगामा किया। 

Comments

comments

share it...