मुठभेड़ में घायल होने के बाद पकड़ा गया 25 हजार का इनामिया,

0
64

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में चालक की हत्या कर काजू लदे ट्रक को लूटने के मामले में मास्टर माइंड 25 हजार के इनामिया बदमाश को भदोही पुलिस ने गुरुवार रात में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल प्रधानपति राजेश बिंद उर्फ खेतई के पैर में गोली लगी है। उसके पास से एक पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद हुई। है। उसे खेमापुर तिराहा करियावां मार्ग से गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि भदोही सीओ के नेतृत्व में स्वॉट टीम और प्रभारी निरीक्षक भदोही की टीम जांच कर रही थी। उसी दौरान गुरुवार रात रात करीब दो बजे नेता नगर तिराहे से बाइक सवार दो लोग आ रहे थे। स्वॉट टीम ने बाइक सवारों को रोका तो वे भदोही की तरफ भागने लगे।स्वॉट टीम ने दोनों का पीछा किया तो वह मोढ़ बाजार की ओर चले गए। वहां भी पुलिस को देखकर करियांव जौनपुर रोड पर मुड़कर भागने लगे। पुलिस ने रुकने को कहा तो बदमाश फायरिंग करने लगे। एक गोली प्रभारी निरीक्षक भदोही के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। इसके बाद बाइक सवार गिर गअंधेरे का लाभ उठाकर एक तो फरार हो गया, लेकिन दूसरा जो पकड़ा गया उसने पूछताछ के दौरान अपना नाम राजेश बिंद उर्फ खेतई बताया। एसपी के अनुसार खेतई ने बताया कि वह छनौरा दुर्गागंज का रहने वाला है। अमृत, अनुप पाल और पवन के साथ मिलकर वाराणसी में ट्रक चालक की हत्या की थी। अमृत पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

Comments

comments

share it...