मोहाली में भी लगा नाइट कर्फ्यू,

0
75

मोहाली में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पंजाब के छह अन्य जिलों की तर्ज पर अब मोहाली में शुक्रवार रात से नाईट कर्फ्यू लगेगा। इस संबंध में प्रशासन ने सारा खाका तैयार कर लिया है। नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। शुक्रवार सुबह अधिकारियों की बैठक हुई। इसके बाद कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया। बता दें कि इस दौरान जरूरी सेवाएं बहाल रहेंगी।डीसी गिरीश दियालन ने जानकारी मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने बताया महामारी से निटपने के लिए यह कदम उठाना जरूरी है। उन्होंने लोगों को हिदायत दी है कि वह कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। बता दें कि महामारी से मौतों के मामले में मोहाली ट्राइसिटी में पहले स्थान पर है। मोहाली जिले में अब तक कोरोना से 394 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1100 से अधिक सक्रिय मामले हैं। 
जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने तय किया है कि अब बाजारों, सार्वजनिक स्थानों और शादी समारोह आदि में भी नजर रखी जाएगी। मास्क न पहनने वालों के चालान काटे जाएंगे। अगर कहीं क्षमता से अधिक लोग जमा होते है तो चालान किए जाएंगे। पुलिस को भी सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वह कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। वहीं, किसी भी प्रकार की बीमारी संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं।

Comments

comments

share it...