यूपी बोर्ड का शैक्षिक कैलेंडर इसी माह, JD व DIOS से मांगे गए सुझाव

0
57

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से अब तक स्कूल-कालेज छात्र-छात्राओं के लिए नहीं खुले हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग आनलाइन पढ़ाई के आधार पर शैक्षिक कैलेंडर तैयार कर रहा है। इस माह के अंत तक शैक्षिक कैलेंडर जारी हो सकता है। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग करके सुझाव लिए और निर्देश दिया कि वे सुझावों को लिखित रूप से यूपी बोर्ड सचिव को भेजें, ताकि शैक्षिक कैलेंडर जारी किया जा सके।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग आमतौर पर वर्षभर का अवकाश कैलेंडर जारी करता रहा है, जबकि शैक्षिक कैलेंडर माध्यमिक शिक्षा परिषद घोषित करता रहा है, पिछले वर्ष परिषद ने 13 अगस्त को कैलेंडर जारी किया था। इस बार परिषद ने फिर शैक्षिक कैलेंडर का प्रारूप तैयार किया है, क्योंकि आनलाइन कक्षाएं 20 मई से चल रही हैं। शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने सभी जेडी व डीआइओएस को प्रारूप भेजकर सुझाव मांगे हैं।

Comments

comments

share it...