यूपी बोर्ड पेपर लीक की अफवाह उड़ाने वाले पर मुकदमा दर्ज

0
35

इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के पेपर लीक की झूठी सूचना देने पर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। किसी ने कंट्रोल रूम में गणित और विज्ञान विषयों के पेपर भेजकर पेपर लीक होने की जानकारी दी थी। जिसने व्हाट्सएप पर फर्जी पेपर भेजे थे, उसी के खिलाफ रिपोर्ट की गई है। 

माध्यमिक शिक्षा परिषद के राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर चार अप्रैल की सुबह किसी ने इंटरमीडिएट के गणित का और हाईस्कूल का विज्ञान का पेपर भेजा। बताया कि दोनों पेपर लीक हो गए हैं।

इस सूचना से हड़कंप मच गया। जांच कराई गई तो पता चला कि प्रश्नपत्रों पर जो कोड था, गलत था। दोनों ही पेपर फर्जी था। साफ था कि अफवाह और भ्रामक सूचना फैलाने के लिए कंट्रोल रूम को पेपर भेजे गए। जांच के बाद सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कंट्रोल रूम में पेपर भेजने वाले के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

Comments

comments

share it...