यूपी में 14,765, लखनऊ में 2213 नए केस, लविवि में 50 से अधिक छात्र संक्रमित,

0
64

प्रदेश में बृहस्पतिवार को 24 घंटे में 14,765 नए मरीज मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 2213 केस लखनऊ में मिले हैं। गौतमबुद्ध नगर में 1626, गाजियाबाद में 1678, मेरठ में 1197 मरीज मिले। छह मरीजों की मौत भी हुइ है। प्रदेश में सक्रिय केस 71 हजार के पार पहुंच गए हैं। अब तक 1691288 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। 24 घंटे में छह लोगों की मौत हुई है। इसमें हरदोई में दो, जौनपुर में एक, कानपुर नगर में एक, लखीमपुर खीरी में एक, पीलीभीत में एक की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 22946 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच, लखनऊ विश्वविद्यालय में 50 से अधिक छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक साथ इतने संक्रमित मिलने से वहां हड़कंप मच गया। सभी छात्र छात्रावास में रहते हैं। इनमें लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में 22, महमूदाबाद छात्रावास में 18 और हबीबुल्लाह में सात छात्र संक्रमित मिले। कुछ अन्य छात्रावासों में भी एक-दो छात्रों के संक्रमित होने की सूचना है। स्थिति को देखते हुए 15 जनवरी से शुरू हो रहीं यूजी-पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। नई तिथि जल्द वेबसाइट पर जारी होगी।

Comments

comments

share it...