राजोरी जिले में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर, खराब मौसम और धुंध के बीच सीमापार से घुसपैठ की आशंका

0
28

राजोरी जिले में गणतंत्र दिवस के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर जारी है। सुरक्षाबलों ने सभी क्षेत्रों, खासकर नियंत्रण रेखा पर स्थित इलाकों में सतर्कता बरती है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल इलाके में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के साथ अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया था जो अभी भी जारी है।सुरक्षा बलों के लिए अब मुख्य चिंता खराब मौसम की स्थिति है। जिले के नियंत्रण रेखा पर कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां धुंध की स्थिति अधिक रहती है। ऐसे हालात में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ के प्रयास लगातार जारी है। आतंकवादी ऐसे मौसम की स्थिति में घुसपैठ करने का प्रयास अधिक करते हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा अलर्ट हाई रहेगा। ऐसे हालात से निपटने के लिए सुरक्षा बल विशेष उपकरण जैसे नाइट विजन डिवाइस का प्रयोग भी कर रहे है। आंतरिक सुरक्षा की देखभाल करने वाले बल विशेष रूप से एलओसी के साथ वाले क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रख रहे है जिन्हें घुसपैठ का मार्ग कहा जाता है। 

Comments

comments

share it...