राष्ट्रपति का काशी आगमन: पहली बार गंगा आरती में होंगे शामिल

0
71

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। शाम को राष्ट्रपति सपरिवार दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती में शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने शाम से आम लोगों के लिए दशाश्वमेध घाट पर जाने पर पाबंदी लगा दी है। वहीं, शहर में निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई है। इसके अलावा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इस दौरान निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन करेंगे। तीन दिवसीय दौरे के बीच वह मिर्जापुर और सोनभद्र भी जाएंगे।
देश के राष्ट्रपति पहली बार दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती में शामिल होंगे। राष्ट्रपति श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद मां गंगा की आरती में शामिल होंगे। राष्ट्रपति का 13 से 15 मार्च तक वाराणसी के साथ ही मिर्जापुर और सोनभद्र के दौरे का कार्यक्रम है। ऐसा पहली बार होगा, जब देश के राष्ट्रपति काशी की गंगा आरती के विहंगम दृश्य के साक्षी बनेंगे।

Comments

comments

share it...