रेलवे स्टेशनों व हवाई अड्डों पर होगी प्रवासियों की स्कैनिंग

0
101

दूसरे राज्यों से जो ट्रेनें आ रही हैं उससे बड़े स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों की स्कैनिंग की जा रही है। जिन यात्रियों के शरीर का तापमान 98 फारेन हाइट से अधिक है उसे अलग कर दिया जा रहा है और उसका नाम पता नोट कर टेस्ट कराया जा रहा है। बाकी लोगों को उनके गंतव्य तक जाने की इजाजत दी जा रही है। वहीं छोटे स्टेशनों पर रस्म अदायगी ही की जा रही है। 

महाराष्ट्र में लॉकडाउन की आशंका और यूपी में अपने उम्मीदवार को जिताने की ख्वाहिश लिए लोग दूर दूर से अपने वतन वापस आ रहे हैं। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का कहना है कि इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा है कि बाहर से आ रहे लोगों पर नजर रखें। ऐसा न हो कि ऐसे लोगों की वजह से कहीं माहौल खराब हो।

Comments

comments

share it...