लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का फर्जी अधिकारी बन ठगे 10.66 लाख,

0
61

रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के फर्जी अधिकारी को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पॉलिसी के नाम 10.66 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की है। फरियादी शिकायत पर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर आरोपी को मिलिट्री रोड थाना करोल बाग दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। 

लाखेरी थानाधिकारी सुरेश गुर्जर ने बताया कि 4 जनवरी को रमेश पुत्र रामसुख कहार निवासी लाखेरी गरामपुरा ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 2010 में 2 पॉलिसी करवाई थी, इनका मैच्युरिटी समय 20 साल का था। बाद में उन्होंने दोनों पॉलिसी को बंद करवा दिया था। 2017 में 5 वर्ष के लिए तीसरी पॉलिसी रिलायंस निपोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में करवाई थी। पॉलसियों की किस्त जमा करने फर्जी अधिकारी रवि पुत्र ओमप्रकाश दिल्ली निवासी ने लोकपाल हैदराबाद बनकर अलग-अलग बार में 10 लाख 65 हजार 949 रुपए खाते में जमा करा लिए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।

Comments

comments

share it...