वाराणसी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

0
16

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली मुख्यालय के आदेश पर वाराणसी के बाबातपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिसके चलते सुरक्षा जांच को बढ़ाकर पांच चक्रों में कर दिया गया है। एयरपोर्ट के आस पास पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है।

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने कड़े नियम भी लगा दिए हैं। जिसके चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों से मिलने के लिए आने वालों को 30 जनवरी तक विजिटर पास जारी नहीं किए जाने का भी आदेश जारी कर दिया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से एयरलाइंस कंपनियों द्वारा भी यात्रियों की जांच को अनिवार्य किया गया है। रैंडम चेकिंग के साथ यात्रियों के बैग, बेल्ट सहित पर्स और जूतों की भी जांच की जा रही है, एयरपोर्ट ज्यादा संवेदनशील माना जाता है। इस वजह से टर्मिनल बिल्डिंग के साथ सिटी साइड में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ कर दिया गया है।एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि 26 जनवरी को देखते हुए एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है, रैंडम चेकिंग को बढ़ा दिया गया है एयरपोर्ट पर आने वाले किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Comments

comments

share it...