शपथग्रहण समारोह: वीआईपी मूवमेंट के कारण आम लोगों के लिए बंद रहेगा शहीद पथ

0
86

शपथ ग्रहण समारोह की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, उसकी तैयारियां भी तेज हो गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। समारोह स्थल इकाना स्टेडियम और आसपास ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। वहीं स्टेडियम के आसपास एटीएस के कमांडो और ऊंची इमारतों पर सशस्त्र पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी।अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक की जा रही है। वीवीआईपी और वीआईपी के लिए अलग से सुरक्षा खाका तैयार किया जा रहा है। बुधवार को सभी तरह के सुरक्षा प्रबंधों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले वीवीआईपी के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट की व्यवस्था की गई है। जबकि अन्य लोगों के लिए अलग व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि भाजपा की ओर से समारोह में 70 हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।


वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शहीद पथ को आम लोगों के लिए बंद रखा जाएगा। इससे गुजरने वालों को किसान पथ और दूसरे रास्तों से डायवर्ट कराया जाएगा। इसके लिए लखनऊ पुलिस अलग से डायवर्जन रूट तैयार कर रही है।

Comments

comments

share it...