संकटमोचन मंदिर में आने वाले भक्त भी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाएं

0
96

संकटमोचन मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का तीन दिन पूर्व का कोरोना का आरटी पीसीआर टेस्ट निगेटिव होना चाहिए। नहीं तो उन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

वाराणसी में बुधवार को सुबह ही 828 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी धीरे-धीरे 10,000 के करीब पहुंच रहा है। स्वास्थ विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को सुबह मिली 3868 लोगों की रिपोर्ट में 828 नए मरीज मिले हैं। अब जिले में नए संक्रमित मरीजों की संख्या के 33,292 पहुंच गई है। इसमें 23,280 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 405 मरीजों की मौत के बाद अब 9607 एक्टिव मरीज हैं। जिस तरह मरीजों की संख्या बढ़ रही है उससे आज ही शाम तक एक्टिव मरीजों की संख्या दस हजार के पार पहुंच सकती हैं।

Comments

comments

share it...