संक्रमण और लग्न के बीच फंसी ‘बनारसी साड़ी’, 100 करोड़ का माल डंप,

0
186

कोरोना संक्रमण ने विश्वप्रसिद्ध ‘बनारसी साड़ी’ को भी संकट में डाल दिया है। खरमास के बाद शुरू हुए लग्न में कारोबार के उठने में भी बाधा पड़ी है। ऐसे में बुनकरों के 100 करोड़ के माल डंप हो गए हैं। यही नहीं, बाहर भेजे गए माल भी वापस आने लगे हैं।

जानकार बताते हैं कि यदि ऐसा रहा तो कारोबार पर संकट और गहरा जाएगा।  शादी-विवाह में बनारसी साड़ी और कपड़ों को हर वर्ग तरजीह देता है। यही वजह है कि लग्न आते ही इनकी डिमांड बढ़ जाती है। संक्रमण के चलते न तो नए माल की बुकिंग ही हुई और न ही इसकी बिक्री में तेजी आई।

 माल मंगाने वाला भी पसोपेश में है और माल भेजने वाला भी। ऐसे में कारोबार कैसे गति पकड़े यह वस्त्र निर्माण कर्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है।वाराणसी में प्रति वर्ष बनारसी साड़ी का 15 सौ करोड़ रुपये का कारोबार होता है।

Comments

comments

share it...