सीएम योगी ने कहा, टीकाकरण प्रमाण पत्र के साथ ही माघ मेले में जाएं श्रद्धालु,

0
95

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के माघ मेले में श्रद्धालुओं से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मकर संक्रांति पर्व से संबंधित अनुष्ठान में शामिल होने का आह्वान किया है। साथ ही श्रद्धालुओं से टीकाकरण का प्रमाण पत्र भी साथ रखने को कहा है जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो। वे बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।उन्होंने अधिकारियों को हर हाल में दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। संगम तट और गंगा में सफाई व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के समुचित प्रबंध करने को कहा है। मेला क्षेत्र में निरंतर सफाई और सैनिटाइजेशन कराने के साथ ही चिकित्सा के बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए। कहा, मकर संक्रांति से संबंधित आयोजनों में वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को ही शामिल किया जाए।श्रद्धालुओं को भी अपने साथ वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र साथ रखना चाहिए। माघ मेले में वही श्रद्धालु आएं, जिनके पास तत्काल हुई आरटीपीसीआर की रिपोर्ट हो। सीएम ने प्रदेश में टीकाकरण की गति बढ़ाने के निर्देश देते हुए रोजाना 25 लाख लोगों को वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य पूरा करने को कहा।

Comments

comments

share it...