सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के घर बमबाजी के मामले में तीन आरोपी हिरासत में

0
43

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज अशोक भूषण के पैतृक मकान कर्नलगंज के हाशिमपुर पर सोमवार की रात बमबाजी की गई थी। एक के बाद एक दो बम फोड़ने के बाद बदमाश भाग निकले थे। जज के घर पर बमबाजी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी थी। अभी तक पुलिस इस मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। 

जज के मकान पर बमबाजी की खबर से शहर में सनसनी फैल गई थी। कई थानों की फोर्स लेकर डीआईजी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए थे। देर रात तक पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही। अफसरों का कहना है कि बदमाशों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।

न्यायमूर्ति अशोक भूषण सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज हैं। वह परिवार समेत कैंट क्षेत्र के अशोक नगर में रहते हैं। उनका पैतृक मकान कर्नलगंज के हाशिमपुर मोहल्ले में है। जहां उनके भाई और इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल भूषण परिवार समेत रहते हैं।

Comments

comments

share it...