हर-हर बम-बम के जयकारों से गूंज उठे धाम

0
12

रविवार को जिलेभर के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मत्था टेका। हर-हर, बम-बम के जयकारों से पूरा वातावरण गूंजायमान हो उठा। शिवालय बाबा बेलखरनाथधाम में भोर में भगवान शिव की महाआरती हुई।इसके बाद जलाभिषेक का क्रम शुरू हुआ। भोर में भीड़ कम थी। एक-एक कर लोग जलाभिषेक के लिए आ रहे थे। मंदिर प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत दी जा रही थी। सुबह नौ बजे के बाद स्थानीय लोगों का आना शुरू हुआ। इससे कतार लग गई। भक्तों ने जलाभिषेक कर विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया।हर-हर, बम-बम का जयकारा दिनभर शिवालयों में गूंजता रहा। कुंडा क्षेत्र स्थित बाबा हौदेश्वरनाथधाम में भी गंगा स्नान करने के बाद हर-हर, बम-बम का जयकारा लगाते हुए भक्तों ने जलाभिषेक किया। कटरागुलाब सिंह स्थित बाबा भयहरणनाथधाम में जलाभिषेक के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ रही।
सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ेगा रेलासावन मास के दूसरे सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ेगा। सावन के दूसरे सोमवार को लेकर जिलेभर के पौराणिक शिवालयों एवं मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार देर शाम तक तैयारियों में लोग जुटे रहे।सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को पौराणिक शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर भक्तों का रेला उमड़ता है। सावन के दूसरे सोमवार को लेकर बाबा बेलखरनाथ धाम, कटरागुलाब गुलाब सिंह स्थित भयहरणनाथ धाम, लालगंज तहसील क्षेत्र स्थित बाबा घुइसरनाथधाम, कुंडा क्षेत्र स्थित हौदश्वरनाथधाम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा।

Comments

comments

share it...