10 करोड़ के गबन का आरोपी बैंक मैनेजर गिरफ्तार

0
151

अंबेडकर पार्क स्मारक समिति के मुख्य प्रबंधक और एलडीए सचिव पवन गंगवार ने 16 सितंबर 2021 को बैंक ऑफ बड़ौदा की रोशनाबाद शाखा के प्रबंधक नागेंद्र पाल, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि जाली दस्तावेजों और शाखा प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद पाल की मिलीभगत से समिति की धनराशि व्यक्तिगत खाते में जमा करा दी गई है। समिति ने तीन साल एक महीने की एफडी कराने के लिए 31 मार्च को बैंक की रोशनबाद शाखा में 48 करोड़ रुपये जमा कराए थे। बैंक ने 28 मई 2021 तक सिर्फ 38 करोड़ रुपये की एफडी के ही प्रपत्र समिति को उपलब्ध कराए थे।
छानबीन में मामला पकड़ में आने पर मैनेजर ने 38 करोड़ रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में वापस मंगा लिए गए थे। जबकि दस करोड़ रुपये आज तक बरामद नहीं हो सके। आरोपियों ने समिति के बैंक खाते से राइट पे नामक फर्जी कंपनी में रकम ट्रांसफर कराई थी। गोमतीनगर इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि बैंक के तत्कालीन मैनेजर नागेंद्र प्रसाद पाल को शनिवार को गोमतीनगर विस्तार के ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया है।
सात आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी
लखनऊ। एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में अंबेडकर पार्क स्मारक समिति के लेखाकार व विशालखंड गोमतीनगर निवासी संजय सिंह, चंद्रलोक कॉलोनी अलीगंज निवासी रविकांत पांडेय उर्फ मुकेश, केरल के कैलूर अर्नाकुलम निवासी संदीप पुथनमाडम, कर्नाटक, मैसूर के हैबबाल निवासी दीपक यादवा, हरदोई के महेशपुर निवासी शैलेंद्र सिंह उर्फ शैलू, देवरिया के रामपुर कारखाना निवासी आकाश कार्तिकेय और गोंडा के स्टेशन रोड निवासी कृष्णमोहन श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Comments

comments

share it...